हांगझोऊ : एशियाई खेल 2023 में प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं। क्रिकेट में महिला टीम और फुटबॉल के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टेबल टेनिस में भी भारतीय खिलाड़ियों ने विजयी आगाज किया। टेबल टेनिस पुरुष टीम ने तजिकिस्तान और महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। अब एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक की भूमिका निभाई। दोनों ने परेड में भारतीय दल की अगुआई की।
समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भाग लिया। उनकी मौजूदगी में चीन के इतिहास और उसकी उपलब्धियों को दिखाया गया। शानदार लेजर शो ने लोगों का मन मोह लिया। खिलाड़ियों की परेड में सबसे पहले अफगानिस्तान के एथलीट आए। भारतीय टीम जब आई तो स्टेडियम गूंज उठा। दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
टेबल टेनिस में पुरुष टीम की शानदार जीत
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार शुरुआत की और आसानी से तजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। पहले गेम में मानव ने 11-8, 11-5, 11-8 के स्कोर के साथ मैच जीतकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद मानुष शाह ने सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 के अंतर से हराया। अंत में तीसरा गेम भी भारत के हरमीत देसाई ने इस्मोइलाजोदा के खिलाफ 11-1, 11-3, 11-5 के अंतर से जीता और टीम इंडिया को पहले राउंड में आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अंतिम-16 में जगह बना ली है
महिला टीम नेपाल के खिलाफ जीती
महिला टेबल टेनिस टीम भी नेपाल के खिलाफ 3-0 के अंतर से आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। दीया पराग चितले, अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने अपने-अपने मैच जीतकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। दिया चितले ने सिक्का श्रेष्ठ के खिलाफ 11-1, 11-6, 11-8 के अंतर से जीता हासिल की। दूसरे मैच में अहकिया मुखर्जी ने नबिता श्रेष्ठ को 11-3, 11-7, 11-2 के अंतर से हराया। तीसरे मैच में सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापर को 11-1, 11-5, 11-2 के अंतर से हराकर भारत की जीत तय कर दी।