रेप केस में आसाराम को ‘सुप्रीम’ से राहत: 31 मार्च तक के लिए दी गई अंतरिम जमानत

रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 85 वर्षीय आसाराम को मंगलवार (7 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एमएम सुंदरेश और राजेश बिंदल की बेंच ने स्वास्थ्य कारणों से आसाराम की अंतरिम जमानत दी है। आसाराम को 31 मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। आसाराम को सूरत आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले जमानत मिली है। कोर्ट ने आसाराम को जेल से बाहर निकलने पर सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि वह अंतरिम जमानत के दौरान किसी भी अनुयायी से मुलाकात नहीं कर सकेंगे।

12 साल बाद मिली जमानत, तीन बार मिल चुका है पैरोल

आसाराम 2 सितंबर 2013 से जेल में बंद है। इस दौरान आसाराम को पैरोल तो मिला है लेकिन जमानत एक बार भी नहीं मिला है। ऐसे में देखें तो यह कुल 12 साल, 3 महीने, और 5 दिन बाद आसाराम को जमानत मिली है। हालांकि अब तक आसाराम को तीन बार पैराेल मिल चुकी है। अगस्त 2024 में आसाराम को पहली बार 7 दिन की पैरोल मिली थी। इसके बाद  नवंबर 2024 में 30 दिन की पैरोल मिली, जिसमें आसाराम ने जोधपुर के एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करवाया और हाल ही में 15 दिसंबर 2024 को आसाराम को 17 दिन की पैरोल मिली थी।

जमानत के दौरान आसाराम की निगरानी करेंगे सुरक्षाकर्मी

आसाराम ने कोर्ट से हेल्थ ग्राउंड पर जमानत मांगी थी। आसाराम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि आसाराम दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही उम्र बढ़ने से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अंतरिम जमानत दे दी जाए। बता दें कि आसाराम का जोधपुर के आरोग्य मेडिकल सेंटर में इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही पहले एक बार आसाराम को दिल का दौरा भी पड़ चुका है। इन सभी बातों पर गौर करते हुए कोर्ट ने आसाराम को जमानत दे दी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि जमानत के दौरान आसाराम की निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।

रेप के दो मामलों में कोर्ट ने सुनाई है उम्रकैद की सजा

आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 2013 में इंदौर के आश्रम से गिरफ्तार किया था। पांच साल तक चली लंबी सुनवाई के बाद 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसराम को नाबालिग से रेप का दोषी ठहराया था। इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस मामले ने देशभर में सनसनी मचा दी थी। गुजरात के गांधीनगर में भी आसाराम के खिलाफ रेप का मामला दर्ज था। इस मामले में 31 जनवरी 2023 को कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button