अरविंद केजरीवाल का कबूलनामा: ‘हम तीन बड़े वादे पूरे नहीं कर सके’, जनता से तीसरा मौका मांगा तो भड़की बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच तीखे हमले शुरू हो चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी सीधे-सीधे बीजेपी पर प्रहार कर रही है। खास बात है कि पहला मौका है, जब आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पहली बार ऐसा बयान दिया है, जिससे विपक्षी दल भी चौंक गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी प्रोगाम में स्वीकार किया कि वे तीन वादे पूरे करने में विफल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने यमुना को स्वच्छ बनाने, हर घर हर नल से स्वच्छ जल और दिल्ली की सड़कों को यूरोप जैसी सड़कें बनाने का वादा किया था। लेकिन, ये तीनों वादे अधूरे रह गए हैं। उन्होंने इसके पीछे की खास वजह भी बताई है। सभी सोच रहे थे कि अरविंद केजरीवाल इसके लिए एलजी वीके सक्सेना या बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा देंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो जवाब दिया, उससे सभी हैरान रह गए।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने इसके पीछे जो दो कारण बताए हैं, वो लोगों के लिए दुश्मन हैं। पहला कारण यह बताया कि सरकार के शुरुआती दो से ढाई साल कोविड से लड़ने में ही गुजर गए। इसके बाद शराब घोटाला का आरोप लगाकर हमारे नेताओं को जेल भेजने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि हम अपने वादों पर अड़िग हैं। उन्होंने जनता से दोबारा मौका देने का आग्रह करते हुए सभी वादे पूरे करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं। कहा कि मुफ्त बिजली, महिलाओं को मुफ्त परिवहन सेवा, मोहल्ला क्लिनिक समेत हमने जो भी काम किया है, वो बीजेपी शासित सरकारें नहीं कर पाई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भले ही हम पर जितना भी हमला किया जाए, लेकिन जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।