Site icon khabriram

‘जिंदा जला कर मारने की हुई कोशिश’, केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला

Arvind Kejriwal : मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला हुआ है. आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंक कर जलाने की कोशिश की गई है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के सावित्री नगर इलाकें में पदयात्रा के दौरान भीड़ में एक शख्स ने तरल पदार्थ केजरीवाल फेंक कर हमला किया, सूंघने पर वह स्प्रिट था और उसे एक हाथ में माचिश था, पुलिस हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हमले को लेकर प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सावित्री नगर इलाकें में पदयात्रा के समय वहां हजारों की भीड़ थी. बच्चे, महिलाएं, बुजूर्ग सभी केजरीवाल को देखने आएं थे इसी दौरान एक युवक ने केजरीवाल पर हमला किया इस दौरान मैं भी उनके साथ युवक द्वारा स्प्रिट मेरे जैकेट भीगी हुई है. सूंघा तो देखा वह स्प्रिट था युवक के एक हाथ में स्प्रिट था और एक हाथ में माचिस आज केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई की गई है. भारद्वाज ने कहा हमारें कार्यकर्ता मुस्तैद थे, युवक ने स्प्रिट तो फेंका लेकिन आग नही लगा पाया.

भारद्वाज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि केजरीवाल जब से पदयात्रा कर रहे है. बीजेपी को नींद नही आ रही है. भाजपा को तीसरी बार हार नजर आ रही है इसलिए ऐसा हो रहा है. यह पहली बार नही है जब केजरीवाल पर हमला हुआ हो इससे पहले भी विकासपुरी में उन पर हमला हुआ था पुलिस देखती रही, मुस्कुराती रही. दूसरा हमला कल बुराड़ी में हुआ है.

दिल्ली पुलिस ने बताया पानी
दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आप कार्यकर्ता बिना अनुमति के मालवीय नगर क्षेत्र में पदयात्रा का आयोजन किया गया था. पदयात्रा के मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ो और वर्दी में पुलिस बल लगाया गया था. शाम करीब 5ः30 बजे केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ हाथ मिला रहे थे. इसी दौरान अशोक झा नाम के एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिस की रस्सी के करीब होने और पुलिसकर्मी के मौजूद होने पर युवक को तत्काल पकड़ लिया गया. युवक से पूछताछ कर इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Exit mobile version