Site icon khabriram

अरुणा ईरानी : विकिपीडिया ने मेरे जन्मदिन को लेकर फैलाया भ्रम, अरुणा ने बताई जन्मदिन की सही तारीख

मुंबई : नई सदी के नए पत्रकारों के लिए शोध का एक बड़ा माध्यम विकिपीडिया रहा है, लेकिन इस वेबसाइट पर हिंदी सिनेमा को लेकर तमाम गलत जानकारियां मौजूद हैं, इसका खुलासा भी अब धीरे धीरे हो रहा है। मशहूर गायक हरिहरन ने ‘ बातचीत में अपनी पैदाइश और अपनी गजल गायकी की शुरुआत को लेकर इंटरनेट पर मौजूद गलत जानकारी का खुलासा किया था। अब, चर्चित अभिनेत्री अरुणा ईरानी बता रही हैं कि जिस 3 मई के दिन पूरी दुनिया उनका जन्मदिन मनाती है, उस तारीख को उनका जन्मदिन होता ही नहीं है।

अगस्त महीने में 18 तारीख को होता है जन्मदिन

अपने जन्मदिन को लेकर अरुणा ने साफ कहा, ‘मेरा जन्मदिन मई के महीने में नहीं होता है। विकिपीडिया पर मेरा जन्मदिन कई साल से गलत ही लिखा है। कई बार मैंने इसे बदलवाने की भी कोशिश की लेकिन वह ज्यादा कारगर नहीं हो पाया। आज भी लोग मुझे जन्मदिन के महीने से ज्यादा फोन मई के महीने में करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है मेरा जन्मदिन 3 मई को ही होता है।’

अरुणा ईरानी कहती हैं ‘दरअसल मेरा जन्मदिन अगस्त के महीने में 18 तारीख को होता है। और इस बात की जानकारी मैं आज से पहले भी कई बार मीडिया को दे चुकी हूं लेकिन ज्यादा बदलाव नहीं आया है क्योंकि आज भी लोग मुझे मई में जन्मदिन की शुभकामनाएं देने चले आते हैं। लोग तो यहां तक कहते हैं कि आप इंटरव्यू न देने के लिए अपनी जन्मदिन की तारीख से इनकार कर रही हैं और तब मुझे थोड़ा सा गुस्सा आता है। मेरा जन्मदिन है और मुझसे बेहतर और कौन जानेगा कि मैं कौन से महीने में और किस तारीख को पैदा हुई।’

अभिनेत्री अरुणा ईरानी का जन्म साल 1946 में मुंबई (तब के बंबई) में 18 अगस्त को हुआ था। 76 साल की अरुणा ने न सिर्फ सिनेमा में बल्कि निजी जीवन में भी कई मिसालें पेश की हैं। मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार अपनी बहन के बारे में कहते हैं, ‘उन्होंने ही भाइयों को एक तरह से पाल पोसकर बड़ा किया। उनका दर्जा हमारे जीवन में भगवान से भी बढ़कर है।’ मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने जब अपनी ही लिखी कहानी पर फिल्म ‘गंगा जमना’ का निर्माण किया था तो पहली बार अरुणा ईरानी को उस फिल्म में ब्रेक दिया था।

Exit mobile version