Site icon khabriram

बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी: भारत ने जताई नाराजगी

भारत सरकार ने मंगलवार को (26 नवंबर) को बांग्लादेश में हिंदू संत काे गिरफ्तार करने और जमानत नहीं देने पर चिंता जताई। विदेश मंत्रालय ने  एक आधिकारिक बयान में, कहा कि यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच हुई है। बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं के खिलाफ आगजनी, लूटपाट, चोरी, बर्बरता और धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की कई घटनाएं घट चुकी हैं।

हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए भारत ने कहा, ‘हम बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, जिसमें शांतिपूर्ण सभा करने और अभिव्यक्ति की आजादी का उनका अधिकार भी शामिल है। बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास को भगवा ध्वज फहराने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। चिन्मय दास ने हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों को लेकर बड़ी रैलियां की हैं।

Exit mobile version