Site icon khabriram

आगरा में सेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग; पायलट ने कूद कर बचाई जान

 उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना का एक विमान क्रैश हो गया। सोमवार( 4 नवंबर) को सेना का विमान MIG-29 हवा में ही क्रैश हो गया। विमान में तेज धमाके के बाद आग लग गई। ऐसे में दोनों पायलट विमान के जमीन से टकराने से पहले ही विमान से कूद गए और अपनी जान बचाई।

जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। विमान खेत में गिरा जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना आगरा में कागारौल के सोंगा गांव के पास हुई है। विमान के क्रैश होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस-प्रशास मौके पर पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार, IAF का मिग-29 एयरक्राफ्ट पंजाब के आदमपुर से रुटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था। तभी आगरा के पास कागारौल के सोंगा गांव में क्रैश होकर खेत में गिर गया। हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version