क्या आप भी पेड़ लगाना चाहते है..? क्या आप भी प्रकृति से प्रेम करते है..? क्या आप अपने दिवंगत पूर्वजो की याद में एक पेड़ लगाकर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करना चाहते है …? मगर इस भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में वक्त नहीं निकाल पाते, खैर आपकी इन तमाम समस्याओ का एक समाधान लेकर आया है OXYGROW FOUNDATION. जी हा….. आपने बिलकुल सही पढ़ा है |
आज की भागम-भाग दिनचर्या में एक पेड़ लगाना और उसे सुरक्षित रखना बहुत बड़ी चुनौती है, वृक्ष लगाना बेहद आसान है मगर उसकी उचित देखभाल तब तक करना जब तक वह परिपक्व ना हो जाए आज के लिए लगभग नामुमकिन सा प्रतीत होता है मगर इस असंभव काम को OXYGROW FOUNDATION संभव करने जा रहा है|
OXYGROW FOUNDATION से जुड़कर एक पेड़ लगाए और प्रकृति को अपना अमूल्य योगदान देकर अपना व अपने प्रियजनों के लिए सुखद भविष्य का आनंद उठाए, OXYGROW FOUNDATION एक ऐसी संस्था है जो आपके द्वारा एक पेड़ के लिए दिए गए राशि से उन पौधों को सुरक्षित स्थान पर रोपता है, उनकी जीवन भर देखभाल करता है उन्हें इस स्तर पर पहुचाता है ताकि आगे भविष्य में आपके प्रियजनों-स्वजनों को पानी, भोजन व प्राकृतिक हवा सम्पूर्ण रूप से प्रदान की अवस्था में सदा रहे|
इस तरह दे सकते है अपना योगदान
Ac name – OXYGROW FOUNDATION
Ac No. 10230000834054
Cif Id. 230000200263
IFSC. BDBL0001932
सम्पर्क करे : Mobile Number – 6262744444
Email Id. [email protected]