आप इंसान हैं या भक्षक बन…’ भूमि पेडनेकर बनीं जर्नलिस्ट, दहला देगी सच्ची घटना पर बनी ये फिल्म

मुंबई : क्या अब भी आप अपनी गिनती इंसानों में करते हैं? या अपने आपको भक्षक मान चुके हैं…?’ कुछ ऐसे ही सवाल आपसे पूछने आ रही हैं भूमि पेडनेकर। जी हां, भूमि की नई फिल्म ‘भक्षक’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वो इसी तरह के सवाल पूछ रही हैं, क्योंकि वो फिल्म में जर्नलिस्ट के रोल में हैं। इस फिल्म में संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Bhakshak के ट्रेलर में एक ऐसी जर्नलिस्ट (भूमि पेडनेकर) की कहानी दिखाई गई है, जिसे पता चलता है कि बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है। ये फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है, जो आपकी रूह कंपा देगी।

सच्ची घटना पर बेस्ड है ‘भक्षक’

ये सबकुछ बंसी साहू (आदित्य श्रीवास्तव) की शह में होता है। उसके पास राजनीति की पावर है, पुलिस भी उसके मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहती है। हर कोई उससे मिला हुआ है। भूमि आखिर कैसे उस ‘भक्षक’ का पर्दाफाश करेगी। ये 9 फरवरी को पता चलेगा।

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर गौरी खान और गौरव वर्मा हैं।

भूमि की एक और मूवी

पिछले साल भूमि की कई सारी फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें ‘भीड़’, ‘अफवाह’, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ और ‘द लेडी किलर’ शामिल है। उन्हें ‘भक्षक’ के अलावा ‘मेरी पत्नी का’ के रीमेक में देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button