Site icon khabriram

अर्चना गौतम-शिव ठाकरे ने ‘जवानी जानेमन’ पर किया सिंजलिंग डांस, केमिस्ट्री देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली

नई दिल्ली बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। शो की शुरुआत से ही अर्चना के तीखे तेवर सभी पर भारी पड़े थे। अब शो खत्म होने के बाद भी उनका अलग अंदाज चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में अर्चना की लगभग सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई होती थी, लेकिन शिव ठाकरे संग उनका छत्तीस का आंकड़ा रहता था। हालांकि, बीच में दोनों की दोस्ती के रंग भी देखने को मिले। दोनों की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें अर्चना और शिव सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं।

शिव और अर्चना की बढ़ी नजदीकियां

बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद फराह खान ने मंडली के लिए एक खास पार्टी अपने घर पर रखी। जहां लगभग सभी कंटेस्टेंट पहुंचे थे। पार्टी से पहले अर्चना गौतम का फहमान खान संग एक डांस वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों बेशरम रंग पर डांस करते हुए नजर आए थे। अब अर्चना शो के फर्स्ट रनर-अप शिव ठाकरे संग गाने जवानी जानेमन पर डांस करते हुए नजर आईं। परफॉर्मेंस के दौरान दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने पार्टी में आग लगा दी और जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। वहीं, कुछ फैंस ने तो दोनों के कपल बनने की भी भविष्यवाणी कर दी।

लोगों ने शिव-अर्चना को दिया नाम

फराह खान की पार्टी से सामने आए वीडियो में अर्चना और शिव की केमिस्ट्री देख फैंस ने दोनों को कपल नाम भी दे दिया। लोगों ने अर्चना और शिव को अर्शिव नाम दिया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘अर्शिव का पल, दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है।’

Exit mobile version