Site icon khabriram

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अब अर्चना गौतम को लगी चोट, फेस के नीचे लगाने पड़े तीन टांके

archana gautam

मुंबई : रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शुरुआत से पहले ही इस शो के कंटेस्टेंट्स को चोट लगने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल इस शो की शूटिंग के दौरान पिछले दिनों कई खिलाड़ियों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। रोहित रॉय से लेकर ऐश्वर्या शर्मा, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह जैसे कंटेस्टेंट्स को अब तक चोट लग चुकी है। इस रिएलिटी शो की शूटिंग के दौरान एक और कंटेस्टेंट के घायल होने की खबर है और वो हैं अर्चना गौतम।

रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि रोहित शेट्टी के होस्ट वाले इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में चल रही है। हर कंटेस्टेंट फिनाले तक पहुंचना चाह रहे हैं और इसके लिए वे जी-जान भी लगा चुके हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शो के फिनाले तक पहुंचना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं लग रहा। बताया जा रहा है कि अर्चना को गले से ऊपर ठुड्ढी के नीचे चोट लग गई है।

उनकी ठुड्ढी पर तीन टांके लगे

‘बिग बॉ़स 13’ में अपने अलग हटकर अंदाज के लिए फेमस रहीं अर्चना गौतम ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का भी हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर अर्चना की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उनकी ठुड्ढी के नीचे चोट नजर आ रहा है। खबर है कि उनकी ठुड्ढी पर तीन टांके लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते ही उनके दोस्त और फैन्स परेशान हो उठे और उनकी ठीन होने के लिए विश भी किया है।

डेजी शाह, शिव ठाकरे, शीजान खान जैसे कई सिलेब्रिटीज़

बता दें कि रोहित शेट्टी के होस्ट वाले इस शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में अर्चना गौतम के अलावा, डेजी शाह, शिव ठाकरे, शीजान खान, ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी जैसे कई कंटेस्टेंट्स हैं। जिस तरह से लगातार घायल होने का सिलसिला जारी है, ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि इन खतरों से जूझकर शो की ट्रोफी तक कौन पहुंचता है।

Exit mobile version