Site icon khabriram

रायपुर में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 116 उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति-पत्र

रायपुर| रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित तीसरे रोजगार मेले में 116 नवनियुक्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।रायपुर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद, श्री सुनील सोनी ने 25 उम्‍मीदवारों को और रायपुर स्थित भारत सरकार के विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने 91 नवनियुक्‍त अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में श्री वीर बिरसा एक्‍का, मुख्‍य आयकर आयुक्‍त, रायपुर के अलावा विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख तथा अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

इस असवर पर नवनियुक्‍त उम्‍मीदवारों को बधाई देते हुए सांसद श्री सुनील सोनी ने आकर्षक कर्मयोगी बनने का आह्वान किया। उन्‍होंने बताया कि भारत सरकार युवाओं को बेहतर अवसर और रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में श्री सुनील सोनी और श्री वीर बिरसा एक्‍का द्वारा दीप प्रज्‍जवलन कर तीसरे रोजगार मेले का शुभारम्‍भ किया गया । अंत में श्री एस.के.मीणा, आयकर आयुक्‍त, रायपुर द्वारा धन्‍यवाद और आभार प्रदर्शन किया गया।

Exit mobile version