Apple का नया फीचर: iPhone पर बनाएं अपनी खुद की इमोजी

Apple Intelligence New Features: अगर आपके पास iPhone 16 सीरीज या iPhone 15 Pro मॉडल है, तो आपने शायद iOS 18.2 के साथ लॉन्च हुए Apple के नए Apple Intelligence फीचर्स, Genmoji और Image Playground, के बारे में सुना होगा. ये टूल्स आपकी रचनात्मकता को अगले स्तर पर ले जाते हैं. Genmoji के जरिए आप ऐसे कस्टम इमोजी बना सकते हैं जो पहले से मौजूद नहीं हैं, जैसे पायलट ड्रेस में कुत्ता. वहीं Image Playground आपको टेक्स्ट-आधारित प्रॉम्प्ट से AI-निर्मित इमेज बनाने की सुविधा देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds