जेल में जबरन घुसा अनवर ढेबर का बेटा : जेल प्रशासन ने शोएब ढेबर पर तीन महीने तक किसी से भी मिलने पर लगाया प्रतिबन्ध

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर कार्रवाई की गई। रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन नेआगामी तीन महीने तक शोएब ढेबर के मुलाकात पर बैन लगाया है। जिसके चलते अब शोएब ढेबर किसी भी बंदी से मुलाकात नहीं कर सकेगा। शोएब ढेबर ने जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना जबरदस्ती मुलाकात किया था। जिसके चलते शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, इस आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।
मामले को लेकर रायपुर जेल अधीक्षक ने आदेश जारी किया है। आदेश अनुसार, शोएब ढेबर ने अधिवक्ता से मुलाकात के समय अधिकारियों के मना किए जाने के बावजूद जबरन प्रवेश किया। जिससे जेल के सुरक्षा और
संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ। इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान ने की तो रिपोर्ट में पुष्टि की गई शोएब ढेबर ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया है।
जेल में अनुशासन बनाये रखना जरुरी – अधीक्षक
केन्द्रीय जेल रायपुर के जेल अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए शोएब ढेबर को तीन माह तक किसी भी बंदी से किसी भी प्रकार की मुलाकात से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने कहा कि, जेल परिसर की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे कृत्यों को गंभीरता से लिया जाएगा। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएगे।