Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष बने अनुराग अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में 4200 मतदाताओं की उपस्थिति में दाऊ अनुराग अग्रवाल को पुनः सर्वसम्मति से केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन और सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की पूर्व संध्या पर यह आयोजन एक शुभ संकेत है कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज अपने साथ-साथ सर्व समाज के हित व प्रगति की राह पर तेजी से कार्य करेगा।

छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के पूर्वजों ने आज के मूल्य के अनुसार लगभग 70 हजार करोड़ की संपत्ति का दान किया है। उनका पुनः दानदाताओं की इच्छा के अनुसार सर्वहित में उपयोग के लिए सभी प्रकार के प्रयास किए जाएंगे। अग्रवाल ने 100 बिस्तर वाले वानप्रस्थ आश्रम के निर्माण की संपूर्ण रूपरेखा समाज के सामने रखी। वार्षिक अधिवेशन में 15 विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट ख्याति प्राप्त सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version