एक्शन और सस्पेंस से भरपूर अनुपम खेर और मोहित रैना की ‘द फ्रीलांसर’ का टीजर हुआ रिलीज
मुंबई : डिज़्नी+ हॉटस्टार दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प थ्रिलर सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ लेकर आ रहा है, जिसका टीजर और BTS वीडियो सोमवार को रिलीज हुआ है। यह वेब सीरीज एक सितंबर को स्ट्रीम की जाएगी। ‘द फ्रीलांसर’ में अनुपम खेर, सुशांत सिंह, मोहित रैना और कश्मीरा परदेसी जैसे कलाकार हैं।
‘द फ्रीलांसर’ का टीजर
इस वेब सीरीज की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया में मालदीव की एक युवा लड़की को जबरदस्ती पकड़कर रखा जाता है। वह किस तरह वहां से निकलने की कोशिश करती है, उसे सीरीज में दिखाया जाएगा। सीरीज में लड़की के इस किरदार का नाम आलिया है, जिसे कश्मीरा ने निभाया है। ‘द फ्रीलांसर’ को कई विदेशी लोकेशनों पर शूट किया गया है।
इस पोस्ट को शेयर कर अनुपम खेर ने लिखा है, ‘वो वापस आ गया नीरज पांडे, एक बड़े शो द फ्रीलांसर के साथ, इस ब्रीथलेस जर्नी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुश हूं, आने वाले दो दिनों में फिल्म का इसका ट्रेलर रिलीज होगा, देखिए नीरज पांडेय का नया कारनामा! जय हो’।
सीरीज में आएंगे ये स्टार्स
इस सीरीज में अनुपम खेर, सुशांत सिंह, मोहित रैना और कश्मीरा परदेसी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। मोहित रैना इसमे फ्रीलांसर का रोल कर रहे हैं और अनुपम खेर एनालिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कश्मीरा परदेशी आलिया का रोल निभाती नजर आएंगी ।