300 रुपये में अक्षय खन्ना को एक्टिंग सिखाते थे अनूप सोनी, बताया किस कारण बन गए थे टीचर

मुंबई : एक्टर अनूप सोनी ने 1999 में फिल्मों में कदम रखे थे, जबकि अक्षय खन्ना 1997 में फिल्मों में आए थे। इसके बावजूद परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि अनूप सोनी ने अक्षय खन्ना को एक्टिंग सिखाई थी। वह उनके एक्टिंग टीचर रहे और एक क्लास के लिए 300 रुपये फीस लेते थे। अनूप सोनी ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया। फिल्मों में एंट्री से पहले अनूप सोनी ने टीवी पर काम किया था। एनएसडी से पास होने के बाद उन्होंने 1994 में टीवी की दुनिया में कदम रखे। ‘शांति’, ‘तहकीकात’ और ‘सी हॉक्स’ जैसे टीवी सीरियलों से वह नाम कमा चुके थे। फिर ऐसा वक्त आया, जब अनूप सोनी को एक्टिंग के कम मौके मिलने लगे। तब वह एक्टिंग टीचर बन गए थे।

इंटरव्यू में Anup Soni ने बताया कि वह किशोर नमित एक्टिंग इंस्टिट्यूट में टीचर बन गए थे। अनूप सोनी के मुताबिक, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट होने के बावजूद उन्हें एक्टिंग के ज्यादा ऑफर नहीं मिल रहे थे। वह खाली बैठकर नहीं रहना चाहते थे। इसलिए उन्होंने किशोर नमित कपूर का एक्टिंग इंस्टिट्यूट जॉइन कर लिया था।

अनूप सोनी के स्ट्रगल वाले दिन, सुनाया किस्सा

अनूप सोनी ने बताया, ‘मैं बहुत बेचैन आत्मा हूं। मुझे खाली बैठना पसंद नहीं है। मुझे हमेशा कुछ न कुछ करने की जरूरत महसूस होती है। जब मैं नया था, तब मोबाइल फोन नहीं थे, हम पीसीओ पर कॉल करते थे। इसलिए, अगर मैं एक दिन में तीन कॉल करता, और वो मुझे अगले हफ्ते वापस कॉल करने के लिए कहते, तो मुझे पता चल जाता कि अब मेरे पास पूरे दिन कुछ करने के लिए नहीं है। मैं और मेरे दोस्त ट्रेन में चढ़ते और समय बिताने के लिए मरीन ड्राइव पर चले जाते। लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि यह मैं हर दिन नहीं कर सकता। मुझे अपने दिमाग को बिजी रखने के लिए कुछ करना होगा।’

अनूप सोनी ऐसे बने एक्टिंग टीचर

अनूप सोनी ने आगे बताया, ‘एक दिन मैंने किशोर नमित कपूर साहब का नंबर निकाला, और फोन करके बताया कि मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से हूं और मैं उनके एक्टिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाना चाहता हूं। मैं वॉइस क्लासेस और सीन डिजाइन सिखा सकता हूं। उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कहा और फिर मैंने वहां हफ्ते में एक बार पढ़ाना शुरू किया। फिर हफ्ते में दो बार और धीरे-धीरे करके तीन बार पढ़ाने लगा।’

क्लास के लिए बुक करवाया पूरा हॉल

अनूप सोनी के मुताबिक, किशोर नमित को उनका पढ़ाने का तरीका पसंद आया। पहले वह अपने फ्लैट में क्लासेस चलाते थे। लेकिन जब देखा कि अनूप सोनी वॉइस मॉड्युलेशन सिखा सकते हैं, तो उन्होंने क्लास के लिए हॉल बुक करवा दिया।

अक्षय खन्ना को सिखाई एक्टिंग, लेते थे 300 रुपये

अनूप सोनी ने फिर बताया कि उन्होंने अक्षय खन्ना को भी एक्टिंग सिखाई थी, जिन्होंने 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। अनूप सोनी के मुताबिक, उन्होंने कई और उभरते एक्टरों को 300 रुपये फीस लेकर एक्टिंग सिखाई थी। लेकिन एक वक्त के बाद अनूप सोनी ने पढ़ाना छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें अहसास हुआ कि इससे उनके एक्टिंग करियर को तो कुछ फायदा हो ही नहीं रहा है। एक्टर के मुताबिक, किशोर नमित कपूर ने उनकी फीस 300 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी। पर उन्होंने पढ़ाना छोड़ दिया। अनूप सोनी ने कहा कि वह अकसर ऐसा करते आए हैं। जब भी उन्हें लगा कि वह कोई काम सिर्फ पैसे के लिए कर रहे हैं, तो उसे छोड़कर आगे बढ़ गए। अनूप सोनी को आज भी ‘बालिका वधू’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शोज के लिए याद किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button