Site icon khabriram

Bheed फ्लॉप होने पर Anubhav Sinha का छलका दर्द, कहा- अजीब बात है, लोग मैसेज में तारीफ कर रहे, पर थिएटर खाली

मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हिट होना, अब एक बहुत बड़ी बात हो गई है। कोरोना काल के बाद, चुनिंदा ही ऐसी फिल्में हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक थिएटर गए हैं। जो कमाई कर पाई हैं। अन्य का हाल बेहाल ही है। अब इस लिस्ट में अनुभव सिन्हा की मूवी ‘भीड़’ का भी नाम जुड़ गया है। और अब उनका दर्द भी छलका है। उन्होंने कहा कि उनके पास फिल्म की तारीफों से भरे मैसेज आ रहे हैं, लेकिन थिएटर खाली पड़े हैं। ये अहसास बहुत अजीब है।

अनुभव सिन्हा का छलका दर्द

Anubhav Sinha ने आगे कहा, ‘कभी-कभी आप ऐसी फिल्म बनाते हैं, जिसे खारिज कर दिया जाता है और आप समझते हैं कि भले ही ये एक अच्छी फिल्म हो, लोग इससे जुड़ नहीं पाए। समय के साथ आप इसके साथ रहना सीख जाएंगे। या आप एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जहां लोग इसे पसंद करते हैं और वे थिएटर जाते हैं और वे इसे देखते हैं।’

हो रही है तारीफ, लेकिन थिएटर में कोई नहीं

वो आगे कहते हैं, ‘इस फिल्म (भीड़) को बहुत प्यार और प्रशंसा और सम्मान मिला है। लोग व्हाट्सएप और फेसबुक पर पेज लिख रहे हैं, मैंने जितनी समीक्षाएं पढ़ी हैं, उससे कहीं ज्यादा। लेकिन सिनेमाघरों में कोई नहीं है। लेकिन यह थोड़ा अजीब अहसास कराता है। मैं आधा खुश और आधा साजिश कर रहा हूं।’

इन फिल्मों का कलेक्शन पर पड़ा असर

बॉक्स ऑफिस पर ‘भीड़’ को हॉलीवुड के दिग्गज कीनू रीव्स-स्टारर ‘जॉन विक 4’ से तगड़ा सामना करना पड़ा। यहां तक कि रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की रोम-कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ‘भीड़’ के कलेक्शन पर असर डाला। जब ‘भीड़’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो इसकी आलोचना भी हुई थी। कुछ लोगों को लगा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की तुलना भारत-पाकिस्तान विभाजन से की गई। ‘अदृश्य सच्ची घटनाओं से प्रेरित’ इस मूवी में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा और पंकज कपूर भी हैं। ये फिल्म 24 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ‘भीड़’ से पहले अनुभव की ‘अनेक’ भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।

Exit mobile version