Anti Naxal Operation: नक्सलियों के गढ़ पर तिरंगा : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 9 दिन से जारी सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन

Anti Naxal Operation / बीजापुर। देश में नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़े सैन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित नक्सली गढ़ कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने भारत का तिरंगा फहरा दिया है। यह ऑपरेशन नक्सलवाद के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जो पिछले 9 दिनों से लगातार जारी है।
12 हजार जवानों ने संभाला मोर्चा, पहाड़ी पर पूर्ण कब्जा
कर्रेगुट्टा पहाड़ पर चल रहे इस ऑपरेशन में 10 से 12 हजार सुरक्षाबलों ने हिस्सा लिया है। बीते मंगलवार को फोर्स ने हेलीकॉप्टर की मदद से 500 जवानों को पहाड़ी पर उतारकर कब्जा जमा लिया। ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस के साथ-साथ अब बिहार और झारखंड के सेंट्रल फोर्स भी शामिल हो चुके हैं।
अब तक 5 नक्सली ढेर, 3 महिला माओवादी भी शामिल
सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 3 महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। फोर्स का लक्ष्य है कि सभी बंकरों को ध्वस्त कर बड़े कैडर के नक्सली लीडरों का सफाया किया जाए।
गर्मी बनी चुनौती, 40 जवान डिहाइड्रेशन से पीड़ित
कर्रेगुट्टा पहाड़ का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है। भीषण गर्मी के चलते 40 जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हुए, वहीं 2 जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।
ऑपरेशन जारी रहेगा, दो और पहाड़ों पर कब्जे की तैयारी
फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ किया है कि ऑपरेशन को रोकने का कोई इरादा नहीं है। कर्रेगुट्टा से सटे दो और पहाड़ों पर कब्जा करने की योजना तैयार है। इसके साथ ही भोपालपटनम इलाके की ओर से भी कार्रवाई तेज की जाएगी।
आईबी चीफ तपन डेका की हाईलेवल मीटिंग
ऑपरेशन के मद्देनजर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) चीफ तपन डेका ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। तय किया गया कि ऑपरेशन को अन्य जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर और सशक्त बनाया जाएगा।
तेलंगाना में विरोध की कोशिशें, शांतिवार्ता समिति सक्रिय
इस ऑपरेशन को रोकने की कोशिश भी शुरू हो गई है। तेलंगाना शांतिवार्ता समिति के एक सदस्य ने सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपील की है। सीएम ने इस पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।