Site icon khabriram

CG एंटी नक्सल ऑपरेशन : 4 घंटे में 3 बार मुठभेड़, 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान

muthbhed

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ में जवानों का नक्सल विरोधी अभियान 48 घंटों तक चला। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 बार मुठभेड़ हुई। 5 किलो आईईडी समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, 27 मार्च बुधवार को देर रात कैम्प मसुपर से रोबिनसन गुड़िया (भापुसे), पुलिस बल के उच्च अधिकारियों समेत डीआरजी और बस्तर फाईटर्स की संयुक्त टीम नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम गारपा, पांगुड़, बिनागुण्डा कोरोनार की ओर रवाना हुए थे। 29 मार्च शुक्रवार को पुलिस पार्टी सर्चिंग गस्त करते हुए ग्राम बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहाड़ में पहुंची ही थी कि, तभी पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। सुबह 8 बजे से 12 बजे के बीच जवानों और नक्सलियों के बीच तीन बार अलग-अलग समय पर मुठभेड़ हुई।

बिजली वायर, बैटरी सहित दैनिक उपयोग के सामान मिले

मुठभेड़ करीबन 4 घंटों तक जारी रहा। इसके बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस ने घटना स्थल की सर्चिंग की तो मौके पर से 5 किलो आईईडी बरामद कर नष्ट किया। इसके अलावा घटना स्थल से बिजली वायर, बैटरी, दवाई और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया।

Exit mobile version