रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार गुरुवार देर रात भगत सिंह चौक के बीच एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। इधर, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
राहगीरों ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित कार चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगला रही है।
बतादें कि पिछले दस दिनों में रायपुर में यह तीसरा बड़ा हादसा है। इसी रोड पर हुए दो हिट एंड रन हादसों में दो लोगों की जान जा चुकी है। तेलीबांधा थाना पुलिस अभी तक आरोपित ड्राइवर और उसकी गाड़ी की पतासाजी नहीं कर पाई है। यह घटना सिविल लाइन थाना इलाके का है।