रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। ये खेल प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी 2025 निरन्तर तीन दिन तक चलेंगे। इसमें अलग-अलग तरह के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल मुख्यअतिथि रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा समिति संयोजक डॉ अजित हुन्डेल कर रही हैं। डॉ प्रकाश कौर सलूजा, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष और क्रीड़ा अधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर मंचासिन थे।
जीवन में खेल का भी बड़ा महत्व- प्राचार्य
खेल समिति संयोजक ने खेल के महत्व के साथ आयोजित कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग के उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यअतिथि ने खेलों की जीवन में आवश्कता पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्राओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने ले लिए प्रेरित किया।