सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर में प्रदेश संगठन 13 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। जिला संगठन चुनाव अधिकारी व जिला चुनाव पर्यवेक्षक एवं शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश व जिला समन्वय समिति के निर्देशन का पालन करते हुए गुरुवार को सूरजपुर जिला के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के द्वारा नियुक्त 13 मंडलो के चुनाव प्रभारी व सहप्रभारी के द्वारा सभी 13 मंडलों में संगठन चुनाव महापर्व के तहत बैठक आयोजित कर सभी मंडलों में पहुंचकर प्रदेश व जिला चुनाव अधिकारी एवं जिला चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा भेजे गए बंद लिफाफे को खोलकर नवनियुक अध्यक्ष के नामो की विधिवत घोषणा की गई।
जिसके बाद से ही भाजपा संगठन में नई नियुक्तियों से जिले भर में जगह-जगह पार्टी के मंडल कार्यालयों में कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई बांटकर फूल-माला पहनाकर ढोल-नगाड़ा, परपरी पारंपरिक लोक नृत्य शैला, सुगा, सुआ के धुन में भाजपा जिन्दाबाद के नारों और जय जय श्री राम के जय घोष के साथ काफी आतिशबाजी कर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।