Site icon khabriram

वीकेंड में Animal करेगी ‘जवान’ से जोराजोरी, ‘डंकी’ और ‘सालार’ की आहट सुन Sam Bahadur पस्‍त

box office

मुंबई : ‘डंकी’ और ‘सालार’ की रिलीज से पहले संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्‍शन में बनी ‘एनिमल’ अपनी आख‍िरी बड़ी बाजी खेलने की तैयारी में है। एक तरफ जहां गुरुवार के बाद शुक्रवार को 15वें दिन फिल्‍म की कमाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं, एक बार फिर यह 10 करोड़ से कम है। हालांकि, वीकेंड में कमाई में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। रणबीर कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म के पास खुलकर कमाई करने के लिए अब बस यही वीकेंड और आगे वीकडेज के तीन दिन हैं। ऐसे में ‘एनिमल’ को अपना पूरा जोर लगाना होगा। दूसरी ओर, विक्‍की कौशल की ‘सैम बहादुर’ अपनी औसत चाल में आगे बढ़ रही है, तमाम दबाव के बावजूद फिल्‍म ने शुक्रवार को एक बार फिर करोड़ से अध‍िक की कमाई की है।

आंकड़े बताते हैं कि शनिवार और रविवार को ‘एनिमल’ देश में 500 करोड़ क्‍लब तो वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी। यानी शाहरुख खान की ‘जवान’ से इसकी जोराजोरी अभी जारी रहेगी। एटली के डायरेक्‍शन में बनी ‘जवान’ इस वक्‍त देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म है। ‘एनिमल’ को अगर यह रिकॉर्ड अपने नाम करना है, तो उसे 640.25 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई करनी होगी। लेकिन 21 दिसंबर को ‘डंकी’ और 22 दिसंबर को ‘सालार’ की रिलीज के कारण अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। ऐसा इसलिए भी कि ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। ‘जवान’ ने देश में 500 करोड़ क्‍लब में एंट्री रिलीज के 13वें दिन ले ली थी। लेकिन ‘एनिमल’ 15 दिन बाद भी इससे दूर है।

15वें दिन ‘एनिमल’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

बहरहाल, ‘एनिमल’ की कमाई की बात करें तो अपने तीसरे शुक्रवार को इसने 7.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 दिनों में देश में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 484.34 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ के शोज में ऑडियन्‍स ऑक्‍यूपेंसी औसतन 14.23% रही है। हालांकि, रात के शोज में सिनेमाघरों में 20 प्रतिशत सीटों पर दर्शक नजर आए।

एनिमल’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में भी ‘एनिमल’ की रफ्तार ‘जवान’ से बहुत कम है। शाहरुख खान की फिल्‍म ने 15 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 931.95 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया था। जबकि रणबीर, बॉबी देओल, रश्‍म‍िका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्‍त‍ि डिमरी की ‘एनिमल’ ने अब तक 794 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। गुरुवार और शुक्रवार को दोनों नई फिल्‍मों की रिलीज के कारण इसे विदेशी बाजार में भी मुश्‍क‍िल होने वाली है। ऐसा लग रहा है कि अब ‘एनिमल’ के लिए 1000 करोड़ क्‍लब का सपना दूर की कौड़ी साबित होने वाली है।

‘सैम बहादुर’ की कमाई शुक्रवार को बढ़ी

दूसरी ओर, मेघना गुलजार के डायरेक्‍शन में बनी ‘सैम बहादुर’ अपनी औसत और सुस्‍त रफ्तार से ही सही, लेकिन हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है। फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक ने भले ही किसी दिन बंपर कमाई नहीं की, लेकिन ‘एनिमल’ की आंधी में जिस तरह यह बॉक्‍स ऑफिस पर टिकी रही, वह भी तारीफ के काबिल है। शुक्रवार को विक्‍की कौशल की इस फिल्‍म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और इस तरह इसका टोटल कलेक्‍शन अब 66.85 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version