Animal: खून से लथपथ, आंखों में आंसू… Sunny Deol ने ‘एनिमल’ से भाई Bobby Deol की तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार
मुंबई : जब से संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ मूवी का ट्रेलर जारी हुआ है, तब से बॉबी देओल खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। अभिनेता ने हीरो वाली छवि को छोड़ ‘आश्रम’ में एक विलेन के रोल से वाहवाही लूटी थी, लेकिन बॉबी का ‘आश्रम’ से ज्यादा खतरनाक अवतार ‘एनिमल’ में दिखाई दिया। बॉबी का ये लुक देख सनी भी हैरान हैं।
सनी ने शेयर किया बॉबी का एनिमल लुक
सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल बेहद करीब हैं और वह उन पर प्यार लुटाने का मौका नहीं गंवाते हैं। भाई को विलेन के रूप में देख सनी देओल ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है। हाल ही में, सनी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘एनिमल’ से बॉबी की एक तस्वीर शेयर की है।
फोटो में खून से लथपथ बॉबी को रोते हुए देखा जा सकता है। आंखों में आंसू लिए बॉबी चुप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉबी की ये तस्वीर शेयर कर सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, “बॉब।” साथ ही हार्ट इमोजी से अपने भाई पर प्यार लुटाया। भाई सनी के पोस्ट का जवाब देते हुए बॉबी ने कमेंट किया, “लव यू।” दोनों भाइयों का प्यार देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं, कुछ बॉबी को ‘विलेन ऑफ द एरा’ भी कह रहे हैं।
कब रिलीज होगी बॉबी देओल की एनिमल?
बॉबी देओल की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पिता-बेटे के बॉन्ड पर आधारित है। पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) के प्यार के लिए रणबीर कपूर किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार रहता है। रणबीर और बॉबी, अनिल की वजह से आमने-सामने आएंगे और ट्रेलर में उनके एक्शन सीन को काफी पसंद किया गया। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में हैं।