मुंबई : बॉलीवुड के गलियारों से आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। दो बड़ी फिल्मों ‘सालार’ और ‘डंकी’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा दुनियाभर में भी फिल्म शानदार बिजनेस कर रही है।
1 महीना पूरा होने से पहले ही ‘गदर 2’ और ‘टाइगर 3’ के बाद एक और फिल्म का शिकार कर डाला है। इसके अलावा बिग बॉस 17 में 11वें हफ्ते तक पहुंचने के बाद अब एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो रहा है।
आमिर खान की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
‘एनिमल’ ने अभी तक सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद अब इस फिल्म ने आमिर खान की मूवी ‘3 इडियट्स’ को भी वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अगर इस साल की बात करें, तो एनिमल अब बस शाह रुख खान की दोनों फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ से कमाई में पीछे हैं, लेकिन जिस तरह से इसकी रफ्तार बढ़ रही है यह जल्द ही इनका रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
एनिमल की स्टार कास्ट
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के अलावा इसमें अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और सुरेश ओबरॉय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।