Site icon khabriram

‘गदर’ में गोविंदा को कास्ट करने पर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह फिल्म हमेशा से सनी के लिए

anil sharma

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। एक तरफ जहां फिल्म अपने धुंआधार कलेक्शन को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। वहीं, दूसरी तरफ निर्देशक अनिल शर्मा पर टीम में गोविंदा को कास्ट करने के आरोप भी लग चुके हैं। अब अनिल शर्मा ने इस मुद्दे पर सफाई दी है।

‘गदर’ में गोविंदा को कास्ट करने पर अनिल शर्मा ने दी सफाई

निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में, एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि गोविंदा ने शायद वर्षों पहले पहली गदर फिल्म के बारे में हुई बातचीत को गलत समझा था। इसी वजह से अभिनेता को विश्वास हो गया कि यह उन्हें ऑफर की जा रही है। इस इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि गोविंदा के साथ उनकी बातचीत से पहले ही सनी देओल को इस भूमिका के लिए ‘साइन और सील’ कर दिया गया था।

निर्देशक बोले- यह फिल्म हमेशा से सनी के लिए थी

अनिल शर्मा ने कहा  ‘उस भूमिका में गोविंदा कैसे हो सकते थे? यह फिल्म हमेशा से ही सनी के लिए बनी थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बेचारे, उनको नहीं याद रहा होगा । मैं उनके साथ किसी चीज पर काम कर रहा था और मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास सनी देओल के लिए एक कहानी है । उन्होंने मुझसे पूछा कि यह क्या है और मैंने उन्हें सारी बात बताई। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि मैं सनी के पास गया क्योंकि वह कभी फिल्म नहीं कर सकते थे।’

अमीषा पटेल ने लगाया यह आरोप

वहीं पिछले दिनों अमीषा पटेल ने भी अनिल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सच बात तो यह है कि श्री नितिन केनी ही मेरे ‘गदर 1’ में होने का कारण थे। उस समय अनिल शर्मा ने मेरी जगह ममता कुलकर्णी को प्राथमिकता दी थी। अनिल शर्मा तारा के रूप में गोविंदा को चाहते थे, लेकिन जी सनी देओल को चाहते थे।

Exit mobile version