तलाक न देने से नाराज पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में पत्नी अस्पताल में भर्ती
दुर्ग : भिलाई में विवाद के चलते अलग रहने के बाद भी तलाक न देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित सुबह पत्नी के घर पर पहुंचा था और उसके बाहर निकलते ही उसके पेट, पीठ व चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया।घटना के बाद आरोपित पति फरार है। वहीं पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता रेणु उर्फ कंवलजीत (35) ने आठ वर्ष पहले आरोपित प्रदीप साहू निवासी ग्राम उरला थाना माकड़ी जिला कोंडागांव से विवाह किया था।पीड़िता के तीन बच्चे भी हैं। पति से विवाद के चलते वह दो वर्ष से अपने तीनों बच्चों को लेकर पति से अलग दुर्ग के सुभाष नगर कसारीडीह में रह रही है। वह दुर्ग के एक निजी स्कूल में पढ़ाने जाती थी। पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पद्मनाभपुर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।