Site icon khabriram

टिकिट ना मिलने से नाराज कांग्रेस नेता ने ख़रीदा नामांकन फार्म, निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकले तेज़

bjp-congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर नामांकन फार्म ख़रीदा। आकलन है कि, अजीत कुकरेजा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना लिया हैं। अजीत कुकरेजा रायपुर उत्तर से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन पार्टी द्वारा टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने आज नामांकन फार्म ख़रीदा है।

बृजमोहन और पुरंदर के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धाटन किया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। बृजमोहन अग्रवाल के साथ रायपुर उत्तर प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के भी चुनाव कार्यालय का आज उद्धाटन किया गया है। इन कार्यालयों में ही बीजेपी के ये उमीदवार अपनी चुनावी रणनीति को तैयार करेंगे।

आज से शुरू होगा बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का प्रवास

शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का प्रवास शुरू होने जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग और सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मनेंद्रगढ और कोरबा के दौरे पर रहेंगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी गरियाबंद दौरे पर रहेंगी। ये सभी राष्ट्रीय नेता भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में हिस्सा लेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version