रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे कम वक्त में ही इंडस्ट्री में एक अलग जगह बना चुकी हैं। अब सिनेमाघरों के बाद अनन्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार अनन्या फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। अनन्या ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे इस वेब सीरीज में एक अरबपति फैशन आइकन का रोल अदा करने वाली हैं, जिसे एक बड़े घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से बहुत दूर कर दिया है। इस वेब सीरीज में कई और मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स नजर आएंगे।