मुंबई : अनन्या पांडे सिनेमा जगत की वो अभिनेत्री हैं, जिन्हें अपने अभिनय के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय हर दिन खुद पर काम करके बेहतर बनाने की कोशिश की है। ‘लाइगर’ में अपने अभिनय से आलोचना सहने वाली अनन्या ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘खो गए हम कहां’ से फैंस का दिल छुआ।
अनन्या पाण्डेय ने प्रोफेशनल लाइफ में तो सुर्खियां बटोरी हीं, निजी जिंदगी को लेकर भी हेडलाइंस में छाई रहीं। ईशान खट्टर के बाद इन दिनों अनन्या एक्टर आदित्य रॉय कपूरको डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि वह रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड आदित्य के साथ उनकी कौन सी फिल्म करना चाहती हैं।
अनन्या पांडे को आदित्य के साथ करनी है ये फिल्म
अनन्या पांडे ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू‘ जैसी फिल्म में आदित्य के साथ बतौर एक्ट्रेस काम करना है। इंस्टैंट बॉलीवुड संग बातचीत में अनन्या ने कहा-
मैं ओके जानू फिल्म करना चाहूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया और यह एक प्यारी सी मजेदार रोमांटिक लाइट फिल्म थी, जिसे वे अब और नहीं बना रहे हैं।
क्या अपनों के लिए आत्म-सम्मान को ताक पर रखती हैं अनन्या पांडे?
इसी इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने यह भी बताया कि वह अपने पार्टनर, फैमिली और फ्रेंड्स के लिए अपने आत्म-सम्मान को कई बार ताक पर रख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा-
मैं अपना आत्म-सम्मान बहुत से लोगों के हाथों में सौंपती हूं। न केवल मैं जिस व्यक्ति के साथ हूं, बल्कि एक एक्ट्रेस होने के नाते निर्देशक के हाथों में या मेरे परिवार के हाथों में, ऑडियंस के हाथों में। मैं ऐसी ही इंसान हूं। मैं लोगों को खुश करने वाली इंसान हूं और मैं चाहती हूं कि सब मुझे पसंद करें। मुझे इसका एहसास है, लेकिन मुझे लगता है कि अब इस पर एक्शन लेने का समय आ गया है।