मालदीव विवाद पर अमिताभ ने किया पोस्ट, लिखा – “हमारी आत्मनिर्भरता पे आँच मत डालिए”

नई दिल्ली : इस समय देशभर में मालदीव वर्सेज लक्षद्वीप को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी, जिसमें उन्होंने विदेश की जगह अपने ही देश में घूमने की अपील की थी। उनकी इस अपील के बाद मालदीव के लोगों ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दी थी। दरअसल, उन्होंने मालदीव की जगह लक्षद्वीप और सिंधुदुर्ग में छुट्टी बिताने की बात कही थी। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक सभी भारत के सपोर्ट में उतरे हैं।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लक्षद्वीप का समर्थन किया है। वहीं, अब ईशा गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

वीरेंद्र सहवाग की बातों पर जताई सहमति

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट शेयर किया है। इसमें उन्होंने भारत के कई बीच की तस्वीरें शेयर की हैं। सहवाग ने कहा था कि भारतीय सरकार इस पूरे मामले से सबक लेते हुए भारत के टूरिज्म को थोड़े सुधार के साथ इकोनॉमी को बढ़ावा दे सकती है। अब इस पर अमिताभ बच्चन ने वीरेंद्र सहवाग की बातों पर सहमति जताते हुए कहा,

“वीरू पाजी, ये बहुत सही बात है और हमारी जमीन के हक में है। हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं। मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगहें हैं। हैरान करने वाले पानी के बीच अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव बिल्कुल अविश्वसनीय है। हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिए। जय हिंद।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button