Site icon khabriram

अंबेडकर मुद्दे पर अमित शाह की सफाई: कहा- ‘कांग्रेस ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए अपने बयान पर सफाई दी। शाह ने एक दिन पहले राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के समापन के अवसर पर कांग्रेस पर संविधान और अंबेडकर विरोधी करार दिया था। इसके लिए उन्होंने बाबा साहेब को हासिये पर धकेलने वाले कई तथ्य प्रस्तुत किए। उनके बयान का एक हिस्सा सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें वे कह रहे हैं कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर… करने वालों अगर इतनी बार राम का नाम लेते तो शायद 7 जन्म के लिए स्वर्ग मिल गया होता। कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

‘कांग्रेस खुद अंबेडकर और संविधान विरोधी पार्टी’

‘सच सामने आया तो कांग्रेस भ्रम फैलाने लगी’
अमित शाह ने पंडित नेहरू के एक पत्र के हवाले से कहा कि जब उन्हें पता चला कि बाबा साहेब कैबिनेट से इस्तीफे का मन बना रहे हैं तो उन्होंने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब सच सबके सामने आया है तो कांग्रेस भ्रम फैलाने लगी है। कांग्रेस जब तक सत्ता में रही डॉ. अंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना, फिर जहां-जहां विपक्ष की सरकारें आती गईं, ये स्मारक बनते गए।

Exit mobile version