Site icon khabriram

कोरबा में प्रचार करने पहुचे अमित शाह ने कहा, “भूमाफिया को छोड़ो, माटीपुत्र को जिताओ”

amit korba

कोरबा : दूसरे चरण में वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थमने वाला है। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए कोरबा पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर जमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले चरण मे भूपेश कक्का साफ हो गए हैं। लखन लाल को जिता दो, इनका भविष्य बेहतर हो जाएगा।

बता दें, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, भूमाफिया को छोड़ो और माटी पुत्र को जिताओ, सेठ जी का मुकाबला लखन लाल बेहतर तरीके से कर रहे हैं। साथ ही कहा कि, राजस्व मंत्री का भ्रष्टाचार का दायरा बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ को अब लूटा जा रहा है।

70 साल से कांग्रेस ने भटकाया…

गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर कहा कि, कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को लटका रही थी, भटका रही थी। अबकि बार 3 दीवाली मानना है, पहली दीवाली मना चुके हैं। दूसरी 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बना कर मानना है। तीसरी दीवाली राम मंदिर के प्राण प्राथीष्ठा के दिन मनाना है। इसके बाद सभी को बारी-बारी से अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

महादेव का अपमान किया…

गृहमंत्री शाह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में मैं जहां-जहां भी गया, वहां एक ही बात कही जाती है 30 टक्का भूपेश कक्‍्का…महादेव ऐप में 500 करोड़ का घोटाला करके भूपेश बघेल महादेव का अपमान कर रहे हैं। महादेव के नाम पर सट्टा बाजार चला रहे थे। मैंने अपने जीवन में ढेर सारे घोटाले सुने हैं, लेकिन पहली बार गाय के गोबर का घोटाला देखा और सुना…गौ माता का अपमान किया है। कुछ दिन चैन की नींद सो जाओ, भाजपा सरकार आते ही उल्टा करके सजा दी जाएगी। शराबबंदी की घोषणा की और घर-घर पहुंचाई|

सरकार बनी तो नक्सलवाद खत्म…

गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर कहा कि, अबकी बार भाजपा की सरकार बनी तो नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे। मित्रों मुझे जाना है, लेकिन आपको कह के जाता हूँ…डबल इंजन की सरकार बनाओ…हमारे भूमिपुत्र को ज़िताओ, 17 तारीख को कमल के फूल में मेरे साथ मतदान करें…

Exit mobile version