Site icon khabriram

अमित शाह ने सिख गुरु गोबिंद सिंह को किया नमन, कहा- उनकी वीरता भविष्य को प्रेरित करेगी

amit shah

नई दिल्ली  : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वीर बाल दिवस के मौके पर सिख गुरु गोबिंद सिंह, उनके पुत्रों और पत्नी माता गुजरी को नमन किया। बता दें कि 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘वीर बाल दिवस के मौके पर मैं गुरु गोबिंद जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी को नमन करता हूं। पूरे साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए और धर्म परिवर्तन को इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी ये अतुलनीय वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’

उन्होंने आगे कहा कि उनके शहादत दिवस को वीर बाल दिवस घोषित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बलिदान की कहानी को पूरी दुनिया में फैलाया। नौ जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Exit mobile version