‘नक्सलवाद इतिहास बनकर रह जाएगा’- Bastar में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर Amit Shah का बड़ा बयान

Bastar, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलताएँ मिल रही हैं। रविवार को बीजापुर में 50 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे राज्य में शांति और विकास की राह और मजबूत हो गई है। आत्मसमर्पण करने वालों में से 14 नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था

गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा।” उन्होंने हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों का स्वागत किया और सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि देश को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाया जाएगा।

नक्सलियों पर बढ़ते दबाव का असर

शनिवार (29 मार्च) को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके ठीक अगले दिन 50 नक्सलियों का आत्मसमर्पण इस बात का संकेत है कि केंद्र और राज्य सरकारों के नक्सल विरोधी अभियानों का असर साफ दिखने लगा है।

‘लोन वर्राटू’ अभियान की बड़ी सफलता

सरकार द्वारा चलाए जा रहे “लोन वर्राटू” (घर वापस आओ) अभियान के तहत अब तक सैकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस अभियान ने माओवादियों के खिलाफ संघर्ष में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर जोड़ा है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों का आत्मसमर्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों का आत्मसमर्पण यह दर्शाता है कि राज्य में बदलाव की बयार बह रही है और नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास की उम्मीदें फिर से जाग रही हैं।

अब सवाल यह है कि क्या आने वाले समय में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो पाएगा? केंद्र और राज्य सरकार की रणनीति से संकेत मिलते हैं कि यह लक्ष्य अब ज्यादा दूर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button