Site icon khabriram

चुनाव आयोग की अव्यवस्था के बीच, प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने अपनी पत्नी सहित किया मतदान

prakash

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजनीतिक विश्लेषक, समाज सेवी और पत्रकार प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने 17 नवंबर 2023 को अपनी पत्नी स्वास्तिका पाण्डेय(जोकि स्वराज मिशन वेल्फेयर सोसाइटी की सचिव होने के साथ ही एक समाजसेविका भी हैं) के साथ लंबी कतार में खड़े होकर अपना मतदान किया।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष मतदान के इस महापर्व में लोगों में भारी उत्साह दिखा। सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। लंबी कतारों में लगकर लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इस बार मतदान केंद्रों पर बहुत सी अव्यवस्थाएं भी दिखीं जिससे मतदाता हलाकान दिखे।

प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी स्वास्तिका पाण्डेय के साथ तीन घंटे तक कतार में खड़े होकर भाटागांव, रायपुर स्थिति सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोग भूखे प्यासे अपने बच्चों को लेकर धूप में लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन वहां मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।

कारण यह था कि मतदान का संचालन कर रहे कर्मचारियों में प्रशिक्षण की कमी थी। एक जागरूक नागरिक के नाते जब प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने आवाज उठाई तो पता चला कि रिटर्निंग ऑफिसर गुप्ता छांव में एक गाड़ी में आराम कर रहे हैं। फिर शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और मतदान में तेज़ी आई। प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने सभी मतदाताओं से अपील की कि सब लोग अपने घरों से बाहर निकलें और और अपने बेहतर भविष्य के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करें।

Exit mobile version