Site icon khabriram

अमेरिका ने 3 साल में 48 भारतीय छात्रों को किया डिपोर्ट: चार्टर्ड फ्लाइट से बिना वजह भेजा गया वापस, भारत ने मांगा जवाब

Indian Students Deported by US:अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पिछले तीन वर्षों में 48 भारतीय छात्रों को बिना किसी स्पष्ट कारण के डिपोर्ट कर दिया गया है। इन सभी छात्रों को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत वापस भेज दिया गया। इस घटना ने भारत सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अमेरिकी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है ताकि छात्रों के भविष्य को लेकर उठे सवालों का समाधान किया जा सके।

विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों से मांगा जवाब
विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में 48 भारतीय छात्रों को अमेरिका से भारत लौटना पड़ा है। यह मुद्दा उस वक्त उजागर हुआ जब भारतीय सांसद बीके पार्थसारथी ने इस पर सवाल उठाए। विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री, किर्ती वर्धन सिंह ने बताया कि अमेरिका की ओर से इन छात्रों को वापस भेजे जाने के कारणों को साझा नहीं किया गया है, जिससे छात्रों और उनके परिवारों में चिंता बढ़ गई है।

Exit mobile version