Site icon khabriram

America: अरबपति थॉमस एच. ली का 78 वर्ष की उम्र में निधन, 2020 तक 15 बिलियन डॉलर से अधिक का किया था निवेश

न्यूयॉर्क: अमेरिका के प्रख्यात अरबपति निवेशकर्ता थॉमस एच. ली का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें निजी इक्विटी निवेश और लीवरेज्ड बायआउट्स का अग्रणी माना जाता है। उनकी मौत की जानकारी परिवार जनो ने दी थी लेकिन उन्होंने उनकी मृत्यु के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने अज्ञात पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ली की गुरुवार सुबह उनके निवेश फर्म के मुख्यालय के पांचवें एवेन्यू मैनहटन कार्यालय में मृत पाया गया था और उनके शरीर पर गोली लगने के घाव मिले थे।

मौत के कारणों की नहीं हो पाई है पुष्टि

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि मौके पर पहुंचे चिकित्सा सेवा कर्मियों ने उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने थॉमस एच. ली की मौत का कोई और विवरण नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने यह कहा है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इससे पहले उनकी मौत किस कारणों से हुई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

थॉमस एच ली पार्टनर्स के रहे सीइओ और चेयरमैन

ली के परिवार ने एक बयान में कहा कि टॉम की मौत से परिवार बेहद दुखी है। हमारे दिल टूट गए हैं। हम चाहते हैं कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए और हमें शोक करने की अनुमति दी जाए। ली ने बोस्टन स्थित थॉमस एच. ली पार्टनर्स में वह 1974 से 2006 तक चैयरमेन और सीइओ रहे थे। उस दौरान फर्म के पास अपने कुछ सौदों पर ट्रिपल-डिजिट रिटर्न देने के बाद निवेश करने के लिए 12 बिलियन डॉलर थे। इसके बाद थॉमस ने न्यूयॉर्क स्थित ली इक्विटी पार्टनर्स का गठन किया, जिसने तेजी से बढ़ती कंपनियों के लिए छोटे सौदों पर ध्यान केंद्रित किया।

2020 तक थॉमस ने 15 बिलियन डॉलर से अधिक का किया निवेश

दोनों कंपनियों के माध्यम से, ली ने 2020 तक सैकड़ों लेनदेन में 15 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया, जिसमें उनका सबसे प्रसिद्ध लेनदेन, 1992 snapplle बेवरेज कॉर्प की खरीद शामिल थी। अपनी फर्म के 135 मिलियन डॉलर के लिए स्नैपल खरीदने के बाद, अपने खुद के पैसे का केवल 28 मिलियन डॉलर का निवेश करते हुए, ली ने इसे क्वेकर ओट्स कंपनी को 1.7 बिलियन डॉलर में बेच दिया था।

Exit mobile version