केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचीं अंबिकापुर की शिक्षिका विभा चौबे, रोशन किया जिले का नाम

रायपुर : अमिताभ बच्चन के टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हॉट सीट पर पहुंचना हर किसी का सपना होता है. इसी सपने को सरगुजा जिले के अंबिकापुर निवासी शिक्षिका विभा चौबे ने पूरा कर दिखाया है. विभा केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच चुकी केबीसी केबीसी के 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आने वाले शो में दिखाई देंगी.

बता दें कि शो के मेकर्स की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में गुलाब का फूल दे रही हैं. विभा की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों समेत शहरवासियों में खुशी की लहर है.

केबीसी ने जारी किया प्रोमो

केबीसी के मेकर्स द्वारा जारी किए गए पहले प्रोमो में विभा चौबे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों का सामना करती दिखाई दे रही हैं. केबीसी में उनके हॉट सीट पर सवाल-जवाब का सिलसिला 31 दिसंबर और 1 जनवरी के एपिसोड में दिखाई देगा. विभा ने अपनी मेहनत, ज्ञान और आत्मविश्वास के बल पर ये उपलब्धि हासिल की है.

वहीं उनके शो का प्रोमो सामने आते ही सरगुजा जिले सहित शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है. वे प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंचने वाली जिले की पहली महिला बन गई है. उनकी यह सफलता विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, छात्राओं और शिक्षकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी.

गर्ल्स स्कूल में पदस्थ हैं विभा

बता दें कि विभा चौबे सरगुजा जिले के दरिमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनके पति प्रमेंद्र चौबे मैनपाट के मिडिल स्कूल में प्राचार्य हैं. विभा सालों से स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं. पढ़ाने के साथ-साथ निरंतर ज्ञान अर्जन की उनकी साधना ही उन्हें केबीसी जैसे राष्ट्रीय मंच तक ले गई. जिसके बाद आज विभा की पहचान केवल एक शिक्षिका के रूप में नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की उस बेटी के रूप में हो चुकी है, जिसने बच्चों को ज्ञान देते-देते खुद इतिहास रच दिया.

अमिताभ बच्चन को अनोखे अंदाज में सुनाई शायरी

विभा शो में अमिताभ बच्चन को शायराना अंदाज में घुटनों पर बैठकर गुलाब का फूल देते और शायरी सुनाई नजर आएगी. उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन को स्वरचित शायरी भी सुनाई. उन्‍होंने शायरी सुनाई ‘जैसा प्यार एक किसान को अपनी फसल से होता है, जैसा प्यार एक कुम्हार को अपने चक्के से होता है और जैसा प्यार एक भक्त को अपने आराध्य से होता है, मैं वहीं प्यार आपके लिए लेकर आई हूं.’ जिसके सुनने के बाद अमिताभ बच्चन भी खुश हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds