हिंदी में सप्लीमेंट्री आने से परेशान 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटपरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका शहर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि हिंदी विषय में सप्लीमेंट्री आने के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उसने यह गंभीर कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।