Site icon khabriram

गजब! नदी के अंदर उड़ने लगी चिड़िया? वीडियो देख हर कोई रह गया दंग

नईदिल्ली। आपने पक्षियों को उनमुक्त आकाश में गोते लगाते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या किसी चिड़िया को पानी के भीतर उड़ते हुए देखा है? शायद ही देखा होगा. वैसे, हमें मालूम है कि आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा होगा. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें आपको एक पक्षी पानी के भीतर ‘उड़ते’ हुए दिखाई देगा. इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं. आइए देखते हैं ये वीडियो.

बता दें कि वीडियो में आप जिस चिड़िया को पानी के भीतर ‘उड़ान’ भरते हुए देख रहे हैं, उसे अमेरिकन डिपर (Americal Dipper) करते हैं. जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि यह पक्षी अमेरिका में पाया जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं पक्षी पानी के भीतर है. हैरानी की बात ये है कि नदी की धारा काफी तेज है, इसके बावजूद पक्षी बड़े आराम से उसमें पंख फैलाकर तेजी से चलता हुआ नजर आता है. ये देखकर ऐसा लगेगा, जैसे पक्षी पानी के अंदर उड़ रहा है.

यहां देखें पानी के भीतर ‘उड़ते’ पक्षी का वीडियो

allaboutbirds के मुताबिक, अमेरिकन डिपर एक ऐसा पक्षी है, जो पानी के भीतर भी बड़े आराम से चल सकता है.ये चिड़िया चट्टानों के किनारों पर, काईदार जगहों पर और पुलों पर अपना गुंबददार घोंसले बनाती है. यह पक्षी मध्य अमेरिका और पश्चिमी उत्तरी अमेरिका के पहाड़ी क्षेत्रों में रहता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर raptorheart नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, ‘क्या कभी आपने अमेरिकन डिपर को पानी में उड़ते हुए देखा है?’

वीडियो को अब तक लगभग 4 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि ढेरों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. एक ने लिखा है, असल में ये मछली ही है, गलती से चिड़िया बन गया. वहीं, दूसरे ने पूछा है, क्या ये पक्षी वाटरप्रूफ है. एक अन्य ने लिखा है, गजब का वीडियो है.

Exit mobile version