वर्जिनिया : अमेरिका के वर्जिनिया शहर में ग्रेट डेन डॉग नस्ल की एक डॉगी ने 27 घंटे के भीतर 21 बच्चों को जन्म देकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। अब दुनिया इस डॉगी को सुपर मॉम कहकर बुला रही है। इसकी देखभाल करने वाली ‘तान्या डब्स’ का कहना है कि उनकी डॉगी का नाम नमाइन (Namine) है, जो पिछले साल दिसंबर में एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी।
इसने जिन पिल्लों को जन्म दिया है, उन्हें हम कुछ हफ्तों के बाद मां का दूध छुड़वा देंगे, और उन्हें बेचने की योजना बना रही हैं। ऐसा करने से उन्हें एक अच्छी कीमत मिल जाएगी। इन पैसों से तान्या टैस काउंटी एनीमल शेल्टर को फायदा पहुंचाएंगी। ‘पेट्स वर्ड’ की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेट डेन के एक पिल्ले की कीमत 5 से 12 हजार रुपये तक हो सकती है।
2 साल है इन 21 बच्चों की मां की उम्र
रिपोर्ट के अनुसार, जब नमाइन ने पिल्लों को जन्म दिया तो उनकी संख्या देखकर तान्या हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि 13 से 14 बच्चे होंगे। लेकिन मैंने देखा कि नमाइन 16 बच्चों को जन्म दे चुकी है। लेकिन बात यही पर खत्म नहीं होती है।
इसके बाद धीरे-धीरे उसने एक के बाद एक पांच और पिल्लों को जन्म दिया, जिनमें से 9 नर और 12 मादा पिल्ले हैं। बता दें, नमाइन की उम्र 2 साल है।
ढाई फीट हाइट, 45 किलो तक होता है वजन
‘ग्रेट डेन’ कुत्तों की सबसे बड़ी घरेलू ब्रीड में से एक है, जिनकी लंबाई ढाई फीट और वजन 45 किलोग्राम तक होता है। अगर व्यस्क ग्रेट डेन किसी इंसान को पकड़कर खड़ा हो जाए तो उसकी ऊंचाई ऊंचाई छह फीट तक हो सकती है।
अभी टिया नौम के नेपोलियन मस्टिफ ब्रीड डॉगी के नाम सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड है, जिसनें 2004 में एक साथ 24 पिल्लों को जन्म देकर गिनीज बुक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।