Site icon khabriram

गजब! लग्जरी कार वाला बकरी चोर, शक न हो इसलिए चोरी में मंहगी गाड़ी का करता था इस्तेमाल

नवादा। बिहार में एक गजब कारनामा सामने आया है. यहां लग्जरी गाड़ी से बकरी चोरी करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. मामला नवादा जिले का है जहां यह गैंग महंगी गाड़ी पर सवार होकर आता था और बकरी चोरी कर उसे कार में बैठाकर फरार हो जाता था. चोरी के बाद बकरी मालिक पूरे गांव में बकरी की तलाश करते रहता था लेकिन उसे बकरी तो दूर उसका सुराग तक नहीं मिलता था. लगातार हो रही बकरी चोरी के बाद जब गांव वाले परेशान हो गए तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. तब पुलिस ने जो बकरी चोर को पकड़ा. इसके बाद यह यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

अनोखे बकरी चोरी के खुलासे से पहले गांव वाले लग्जरी कार देखते थे लेकिन तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि गाड़ी के अंदर बकरी है. दरअसल बकरी चोर चोरी के बाद गाड़ी का शीशा बंद रखते थे. साथ ही वह तेज अवाज में भोजपुरी गाने भी बजाते थे इसके बाद उनपर कभी किसी को शक नहीं हुआ.

नौशाद और गुड्डू के रूप में हुई चोर की पहचान
पुलिस ने जिस बकरी चोर को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान मो. नौशाद और मो. गुड्डू के रूप में हुई है. दोनों नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा के रहने वाले हैं. ये दोनों मंहगी गाड़ी पर सवार होकर अलग-अलग गांवो में जाते थे. इसके बाद जहां इन्हें बकरी नजर आता था वहां पास में गाड़ी खड़ी कर यह चारो तरफ देखते थे फिर बकरी उठाकर उसे कार में रखकर भाग जाते थे. जब एक चोर बकरी पकड़ रहा होता था तब दूसरा चोर गाड़ी स्टार्ट कर रखता था और बकरी के गाड़ी पर आते ही तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर फरार हो जाता था.

गांव वालों ने ली राहत की सांस
दोनों युवक गाड़ी से उतरने से पहले यह देखते थे कि आसपास कोई है तो नहीं. इधर बकरी मालिक को यह भनक भी नहीं लग पाती थी कि उनकी बकरी कौन ले गया. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चोरी में मंहगी गाड़ी का इस्तेमाल इसलिए करते थे ताकि उनपर किसी को शक नहीं हो और वह आसानी से चोरी कर फरार हो सके. पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है. इधर बकरी चोर के पकड़ेजाने के बाद गांव वालों ने भी राहत की सांस ली है.

Exit mobile version