Site icon khabriram

MP NEWS : अजब एमपी में गजब कारनामा, सिंगरौली में पोकलेन मशीन के बकेट से बच्चों को कराया नाला पार

सिंगरौली : सिंगरौली में सड़क निर्माण में लगी कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई। स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डाल पोकलेन की बकेट पर बैठाकर नाला पार कराया गया। सिंगरौली से सीधी नेशनल हाईवे का निर्माण पिछले 12 वर्षों से चल रहा है, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। पिछले दो दिनों की बारिश के कारण कई जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी।

कंपनी को मार्ग सुगम कराने के लिए दबाब डाला

मोरवा स्थित भूसामोड पर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी भर गया था। जिसे संज्ञान में लेकर एमपीआरडीसी ने निर्माणाधीन कंपनी को मार्ग सुगम कराने के लिए दबाब डाला। जिसके बाद निर्माण में लगी कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन द्वारा पहले पंप लगाकर, उसके बाद रास्ते में खुदाई कर पानी निकालने की कोशिश की जाने लगी। ऐसे में भूसा मोड व आसपास के रहने वाले लोगों को काफी लंबा घूम के जाना पड़ रहा था।

भूसा मोड के लोगों को काफी लंबा घूम के जाना पड़ रहा था

सड़क निर्माण कंपनी द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था न करते हुए पानी निकालने के लिए मार्ग में गड्ढा खोद दिया गया। इस दौरान वहां पहुंचे स्कूली बच्चों को पोकलेन मशीन की बकेट में बैठाकर नाला पार कराया गया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि बड़े अधिकारियों की अनदेखी में कराए जा रहे इस काम में बड़ी लापरवाही बरती गई।

Exit mobile version