Site icon khabriram

लॉरेंस से भी आगे निकलने की होड़ में अमन साहू, 53 लोगों की हिट लिस्ट, एशियाई देशों से भी कनेक्शन

Gangster Aman Sahu : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर और तेलीबांधा शूटआउट के मास्टरमाइंड अमन साव से पुलिस अब तक 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान अमन साव ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अमन साव गैंग के निशाने पर अब भी 53 टारगेट हैं, जिसमें देशभर के कई बड़े कोयला कारोबारी, सरकारी ठेकेदार, बिल्डर्स, और उद्योगपति शामिल हैं। सूत्रों से जानकारी मिली कि अमन साव गैंग का संपर्क देशभर के कई राज्यों तक फैल चुका है, जिनमें झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं। पुलिस रिमांड की पूछताछ में अमन साव ने एशिया के कई देशों में अपने कनेक्शन होने को स्वीकार किया है। पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद अमन साव को 19 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Exit mobile version