Site icon khabriram

अंबिकापुर केंद्रीय जेल में महिला बंदियों से अमानवीय व्यवहार का आरोप

ambikapur jail

अंबिकापुर : केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ अमानवीय कृत्य किए जाने की लिखित शिकायत जेल में निरुद्ध महिला बंदी के स्वजन ने राज्य मानवाधिकार आयोग, गृह सचिव, जेल महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है। अंबिकापुर के ग्राम मुड़ेसा निवासी कमलेश कुमार साहू ने उक्त शिकायत में उल्लेख किया है कि उसकी मौसी छह माह से केंद्रीय जेल में निरुद्ध है। पूरा परिवार जेल में नियमानुसार निर्धारित समय पर जेल में मुलाकात करते रहते हैं।

मुलाकात के दौरान मौसी ने बताया कि केंद्रीय जेल की दो महिला कर्मचारियों के द्वारा हर माह पैसा लेने की बात कही जाती है। पैसा न देने पर जेल में सजा काटना मुश्किल हो जाने की धमकी दी जा रही है। महिला बंदी यदि इन दोनों महिला प्रहरियों की बात नहीं मानती तो महिला बंदी नंबरदारों से अमानवीय व अश्लील हरकत करती हैं। इसका मोबाइल से वीडियो भी बनाती हैं और धमकी देती हैं कि इस वीडियो को तुम्हारे विरोधियों को दिखाएंगे। यदि ऐसा नहीं चाहते तो हर माह पैसा उपलब्ध कराएं।

जेल में निरुद्ध महिला के स्वजन ने आवेदन में कहा है कि हम लोग सामान्य परिवार के हैं। जेल में हमारे परिवार के सदस्य किसी कारणवश बंद हैं। इसकी सजा मिल रही है किंतु जहां सुरक्षा की बात होती है वहीं यदि महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा हो तो यह चिंताजनक है। स्वजन कमलेश कुमार साहू ने शिकायत करते हुए आग्रह किया है कि इस मामले की त्वरित जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version