Site icon khabriram

दिल्ली मर्डर केस में खुलासा: मकोका गैंग से जुड़े हुए हैं तीनों नाबालिग आरोपी, नदीम की हत्या के बाद राहुल के घर पर की फायरिंग

दिल्ली के वेलकम इलाके (welcome firing) में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि पैसों के लेने देन के लेकर नदीम नाम के युवक की हत्या की गई है। वहीं इन्हीं आरोपियों ने ही कर्दमपुरी इलाके में भी गोलीबारी की थी।

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने पहली वारदात वेलकम थाने के कबीर नगर इलाके में की। बीती रात करीब 1 बजे इन बदमाशों ने स्कूटी पर खाना लेने जा रहे दो भाइयों और उनके दोस्त पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से नदीम (22) और उसका दोस्त शाहनवाज (26) घायल गंभीर रूप से हो गया।

इसके बाद आरोपियों ने अपनी बाइक मौके पर छोड़ दी और फिर घायलों की स्कूटी लेकर फरार हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शाहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगने की वजह से उसका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस, एक जोड़ी चप्पल और एक बाइक बरामद की है।

Exit mobile version