‘हैवानियत की सारी हदें पार’, 15 साल की नाबालिग से बुजुर्ग ने किया रेप, नवजात को दिया जन्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘हैवानियत की सारी हदें पार’ कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 61 वर्षीय एक बुजुर्ग अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय बच्ची से महीनों तक दुष्कर्म करता रहा, नाबालिग लड़की ने जब एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिवार को उसके साथ हुए रेप की जानकारी हुई. फ़िलहाल इस मामले में पुलिस ने 61 वर्षीय आरोपी बुज़ुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में 15 साल की नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल प्रबंधन ने नाबालिग के मां बनने की सूचना पुलिस को दी. बच्ची के जन्म के बाद पीड़िता के परिवार को पता चला कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 61 वर्षीय कृष्णा हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रायपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
कई महीनों से बुझा रहा था हवस
जांच में ये भी पता चला कि पीड़िता के साथ कई महीनों तक यौन शोषण होता रहा, जिसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी. पीड़िता और नवजात बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही