एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट, दिल्ली में 2 घंटे तक फ्लाइट्स प्रभावित रहीं

रायपुर : देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौरा जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 25 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारंखंड, पश्चिम बंगाल में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इस दौरान 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया.
दिल्ली में बारिश का असर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दिखा
दिल्ली में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. इसका असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स पर भी पड़ा और दो घंटे तक फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा.
एमपी में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस समय 3 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के 3 सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है. शनिवार को भोपाल में धूल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे. आज यानी रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई शहरों में तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का छत्तीसगढ़ में असर
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. पिछले 3 दिनों से यहां आंधी और बारिश का दौर देखा जा रहा है. शनिवार को बिजली गिरने से सरगुजा में एक टीचर की मौत हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. लेकिन बीच-बीच में आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.